ये सीओ साहब ! हैं रील बनाने के शौकीन, वीडियो में देखिए ये भी एक स्वैग है...

सीओ का रील वाला वीडियो देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल होने का पुलिस वालों का खुमार और रील बनाने का चस्का उतरता नजर नहीं आ रहा है। जबकि पुलिस विभाग के आला अधिकारी ड्यूटी के दौरान इंटरनेट के इस्तेमाल को सीमित करने के निर्देश जारी कर चुके हैं। ताजा मामला यूपी के महाराजगंज की पुलिस से जुड़ा है।

अब महाराजगंज जिले में तैनात सीओ सुनील दत्त दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ साहब एक फिल्मी गाने पर रील बनाकर थिरकते नजर आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले रूहेलखंड समेत कई जिलों में वर्दी में रील बनाकर वायरल करने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है, लेकिन अब भी पुलिस का रील बनाकर वायरल करने का चस्का नहीं उतर रहा है। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर अब एसपी महाराजगंज इसकी जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now