जल्‍द ही नए नाम से जाने जाएंगे राजधानी लखनऊ के ये चार रोडवेज बस स्‍टेशन, जानिए, ऐसा आखिर क्‍यों

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ के चार रोडवेज बस अड्डे आने वाले दिनों में नए नाम से जाने जाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से शासन को चार बस स्‍टेशनों के नाम बदलने को प्रस्‍ताव भेजा गया है। उत्‍तर प्रदेश सरकार इससे पहले भी कई जिलों सड़कों और रोडवेज बस स्‍टेशनों के नाम बदलने पर मुहर लगा चुकी है। अब राजधानी लखनऊ के इन चार बस स्‍टेशनों के नाम बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूपी के परिवहन विभाग ने यूपीएसआरटीसी के चारबा बस स्‍टैंड का नाम शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर करने का प्रस्‍ताव भेजा गया है। इसी तरह आलमबाग बस स्‍टैंड का नाम वीरांगना ऊदा देवी करने की बात कही गयी है। कैसरबाग बस स्‍टेशन का नाम बेगम हजरत महल किया जायेगा और अवध बस स्‍टेशन का नाम स्‍वर्गीय ठाकुर  रोशन सिंह के नाम पर करने का प्रस्‍ताव भेजा गया है। उम्‍मीद है कि यूपी सरकार जल्‍द ही परिवहन विभाग के इस फैसले पर मुहर लगा देगी। जिसके बाद राजधानी के ये चार बस स्‍टैंड नए नाम से जाने जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now