सीएम के तीखे तेवर, कहा- माफिया चाहें पाताल में क्यों ना छिपे हों, वे बचने वाले नहीं हैं (VIDEO)...! देखें
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को जौनपुर जिले के दौरे पर हैं। दौरे के बीच सीएम के तेवर बेहद सख्त रहे। विकास कार्यों की समीक्षा के बीच सीएम योगी कई बार अफसरों पर उखड़े तो लापरवाही पर कई बार चेतावनी तक दे डाली। सबसे ज्यादा सीएम योगी ने यहां अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। इससे पहले गुरूवार को सीएम मऊ जिले के दौरे पर थे। वहां सीएम योगी ने जनसभा को भी अपने अलग अंदाज में संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि अपराधी चाहें जहां भी छिपे हों हम उन्हें पाताल से भी बाहर निकाल कर लाएंगे। सीएम योगी ने आगे कहा कि अपराधी चाहें कितना ही बड़ा क्यों ना हो वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहें कोई भी हो उसे कितना भी बड़ा संरक्षण प्राप्त क्यों ना हो हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं। माफियाराज पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं ने यहां के विकास कार्य बाधित करने का काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि देश और दुनियां के अन्दर जहां कहीं भी मऊ और बलिया के लोग रहे उन्होंने अपने परिश्रम और काबिलियत के बल पर एक मिसाल कायम की है। सीएम ने कहा कि यहां के माफिया सरकारी पैसे को ठिकाने लगाते रहे हैं। गरीब जनता के पैसे लूटकर माफियाओं ने अपनी संपत्ति को बनाने में लगाया है।