फर्जी निकली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर, एम्‍स में हैं भर्ती

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर फर्जी निकली है। बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की कुछ खबरें पोस्‍ट की गयीं थीं। जिसके बाद मनमोहन सिंह को लेकर अचानक चर्चाएं तेज हो गयीं थीं। पूर्व पीएम के निधन को लेकर वायरल पोस्‍ट फैक्‍ट चेक में फर्जी निकली है। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर कांग्रेस के दिग्‍गज नेत को श्रद्धांजलि देते हुए यह दावा किया जा रहा था कि पूर्व पीएम का निधन हो गया है।

वायरल पोस्‍ट की जांच के बाद पता चला कि उनके निधन की खबर पूरी तरह से फर्जी है। हां, यह बात ठीक है कि स्‍वास्‍थ्‍य खराब होने की वजह से मनमोहन सिंह को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान एम्‍स में भर्ती कराया गया है। उन्‍हें डेंगू की शिकायत पर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्‍सकों के अनुसार पूर्व पीएम की सेहत में सुधार हुआ है।

WhatsApp Group Join Now