समाज हित के नए संकल्पों के साथ श्री वैश्य कुमारतनय सभा बरेली का भव्य शपथ ग्रहण संपन्न
- मशहूर चिकित्सक डा. वागीश बैश्य को दिया गया कुमारतनय रत्न सम्मान
- बरेली में चैरिटेबल अस्पताल एवं शहर से बाहर नया भवन बनाएगी सभा
- कार्तिकेय रसोई के जरिए गरीबों की सेवा में जुटेगी श्री वैश्य कुमारतनय सभा
न्यूज टुडे नेटवर्क/ बरेली में समाज एवं देशहित के नए संकल्पों के साथ श्री वैश्य कुमारतनय सभा बरेली का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री कार्तिकेय भगवान की कृपा से महाराजा अग्रसेन और भामाशाह के बंशज हमेशा देश और समाज के विकास एवं सुरक्षा को तैयार रहते हैं। इतिहास गवाह हैं, जब-जब देश पर किसी भी तरह का संकट आया, तो हमारे समाज ने आगे बढ़कर तन-मन धन से अपना योगदान दिया।
बरेली में कूंचा सीताराम स्थित श्री वैश्य कुमारतनय सभा भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत भगवान कार्तिकेय के चित्र पर दीप प्रज्ववलन एवं उनकी वंदना के साथ हुई। स्वागत भाषण में श्री वैश्य कुमार तनय सभा के महामंत्री डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि सेवा और संस्कार हमारे समाज की पहचान हैं। समय के साथ आगे बढ़ते हुए समाज को अब डिजिटल धारा से जोड़ने की जरूरत है। पुरानी टीम के सहयोग के साथ नव नियुक्त पदाधिकारी समाज का डिजिटल डाटा तैयार करें। उन्होंने कूंचा सीताराम स्थित श्री वैश्य कुमार तनय सभा भवन में चैरिटेबल अस्पताल खोलने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएंगे। साथ ही शहर के बाहर सभा का नया भवन भी समाज के सहयोग से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुमारतनय सभा जल्द ही बरेली शहर में कार्तिकेय रसोई खोलकर गरीबों की सेवा में भी जुटेगी।
मुख्य अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल ने समारोह में नव नयुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कोरोना काल में किए गए समाज हित के पुनीत प्रयासों के लिए मशहूर चिकित्सक डा. वागीश बैश्य को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कुमारतनय रत्न सम्मान से नवाजा गया। श्री वैश्य कुमारतनय सभा हर साल सामाजिक कार्यों के लिए एक शख्सियत को यह सम्मान देगी। कार्यक्रम में कुमारतनय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता और राष्ट्रीय महामंत्री जीवेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने सामाजिक सरोकारों के जरिए हमेशा देश हित में जुटने का नई टीम को संदेश दिया। संरक्षक राजेश गुप्ता और शैलेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों से सेवाकार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ. आशीष गुप्ता एवं पूर्व महामंत्री विश्वदीप गुप्ता ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से आशिमा गुप्ता, डॉ. आनंद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, कपिल गुप्ता, मनोज गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजय मोहन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, डॉ. वागीश वैश्य, रोहित गुप्ता, तुषार गुप्ता, राजीव गुप्ता मौजूद रहे।