बरेली के नौनिहालों को सरकारी स्कूल से मिलेगा अंतरिक्ष का ज्ञान, यहां बन रही राज्य की दूसरी खगोलीय लैब
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के स्कूली बच्चे अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं के बारे में भी जान सकेंगे ! प्रदेश की योगी सरकार बुलंदशहर के बाद बरेली में राज्य की दूसरी खगोलीय प्रयोगशाला तैयार कराने जा रही है। बरेली में खगोलीय लैब का निर्माण भोजीपुरा क्षेत्र के मुड़िया हाफिज गांव में स्थित हायर सेकेण्ड्री स्कूल में कराया जा रहा है। पंचायत राज विभाग ने लैब के निर्माण का ठेका भी एक एजेंसी को दे दिया है। पांच करोड़ की लागत से तैयार होने वाली यह प्रयोगशाला बच्चों केा अंतरिक्ष की दुनियां से रूबरू करायेगी और उनके कैरियर की दिशा तय करेगीं।
भोजीपुरा के मुढ़िया हाफिज उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंचायती राज विभाग ने एक हॉल तैयार कराया है ! जल्द ही इस प्राथमिक विद्यालय में खगोलीय लैब तैयार करने वाली एजेंसी काम शुरू कर देगी ! इससे पहले इस एजेंसी ने बुलंदशहर में भी बच्चों के लिए खगोलीय लैब तैयार की थी ! यहां खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ साथ अन्य भी कई वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले उपकरण स्थापित किए जाएंगे ! कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के साथ-साथ तमाम आधुनिक उपकरणों से स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष की घटनाओं की जानकारियां मिलेंगी !
खगोलीय लैब में वैज्ञानिक भी समय-समय पर आकर बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताएंगे जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार लैब बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ! लैब बनाने वाली एजेंसी भी तय कर दी गई है ! टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही काम भी शुरू कर दिया गया !
दूसरे स्कूल के बच्चों को भी मिलेगा मौका
भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बनने वाली खगोलीय लैब में दूसरे स्कूलों के बच्चे भी लैब की विजिट करेंगे और अंतरिक्ष की खगोलीय घटनाओं के बारे में करीब से जानकारी ले सकेंगे !