वसीम बरेलवी से प्रेरणा लेकर मथुरा के लेखक योगेश ने लिख डाली किताब “अनकहे लम्हे”
Sep 1, 2022, 15:03 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। मथुरा के रहने वाले लेखक ने बरेली के मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी से प्रेरणा लेकर एक किताब लिख डाली। उन्होंने अपने स्कूली दिनों से ही शायरी व कविता लिखना शुरू कर दिया था। मथुरा के रहने वाले योगेश कुमार ने आज बरेली आ कर अपनी किताब अनकहे लम्हों का प्रोफेसर वसीम बरेलवी से विमोचन कराया।
इस मौके पर उन्होंने बताया वह जब पढ़ाई कर रहे थे तभी से शायरी व कविता लिखने के शौकीन थे। उन्होंने अपना गुरु वसीम बरेलवी को माना है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज इस किताब को लिखा। इसमें जिंदगी के अनकहे लम्हे हैं। जिस पर शायरी व कविता लिखी है। आगे भी वह अन्य पहलुओं पर पुस्तक लिखेंगे।
WhatsApp Group
Join Now