नए साल से गायब सूर्यदेव आए सामने, शीतलहर की ठिठुरन से मिली राहत
Jan 13, 2023, 14:05 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। नए साल के आगाज के साथ ही लुप्त हुए सूर्य देव ने लोहड़ी के दिन शुक्रवार को दर्शन दिए तो लोगों ने राहत ने महसूस की। पिछले कई दिनों से शीतलहर में ठिठुर रहे बरेली वालों ने खुलकर खिली धूप का लुत्फ उठाया। धूप खिलने से जहां सर्दी से राहत मिली तो वहीं पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली। सड़कों पर लोगों की चहल-पहल भी देखने को मिली। बरेली में अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
घरों से बाहर निकलकर लोगों ने जमकर धूप का आनंद लिया। आने वाले दिनों में भी मैदानी इलाकों का तापमान घटने की संभावना जतायी जा रही है। माना जा रहा है कि अब मकर संक्रान्ति के बाद से धीरे धीरे तापमान में कमी होगी और मौसम खुशगवार होगा।
WhatsApp Group
Join Now