जानिए, कहां 6 घंटे से खड़ी है सबसे सुपर फास्‍ट वंदे भारत एक्‍सप्रेस, कैसे जाम हो गए पहिए

दूसरी ट्रेनों से यात्रियों को किया गया रवाना

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश की सबसे सुपर स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ पिछले कुछ दिन से बार-बार कुछ गलत हो रहा है। दो बार जानवरों से टकराकर वंदेभारत के इंजन फ्रंट क्षतिग्रस्त होने के बाद अब खबर ये है कि इसके पहिए जाम हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को राजधानी-हावड़ा रेलमार्ग पर दिल्ली टू बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के व्हील जाम होने का मामला दनकौर और वेयर रेलवे स्टेशन के बीच सामने आया है। वंदे भारत एक्सप्रेस का व्हील सुबह 7 बजे जाम हो गया। इसके बाद लोको पायलट गाड़ी को किसी प्रकार खुर्जा जंक्शन तक लेकर आए। वंदेभारत के व्हील जाम होने के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उनको दूसरी ट्रेनों में शिफ्टिंग की है। वंदेभारत एक्सप्रेस खड़ी होने से सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

खुर्जा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीना ने मीडिया को वंदे भारत एक्सप्रेस वेयर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 5 घंटे से व्हील जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी रही। टेक्निकल टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन की जांच में जुटी रही। लोको पॉयलट ने बताया, ट्रेन को 20 की स्पीड से लेकर खुर्जा स्टेशन तक लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों ने ट्रेन में दिक्कत आने के बाद विरोध जताया था। बाद में सभी लोग दूसरी गाड़ी से दिल्ली को रवाना हो गए।

यहां बता दें, 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल में आणंद के पास वंदे भारत ट्रेन एक गाय टकरा गई थी। ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। इसकी वजह से ट्रेन करीब 10 मिनट खड़ी रही। गाय की टक्कर से ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा था। इससे एक दिन पहले वंदेभारत एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। हादसे में ट्रेन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया था और सभी भैसों की भी मौत हो गई थी।

तकनीकी जानकारों का कहना है कि वंदेभारत भारत ट्रेन ट्रेन का डिजाइन इस तरह से बनाया गया है कि इसमें झटके महसूस नहीं होंगे। सुपीरियर राइड क्वालिटी होने से चलती ट्रेन में पानी का गिलास तक नहीं छलकेगा। ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त है। इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने होते हैं। ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से इसकी लोकेशन मोबाइल पर भी चेक की जा सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस खूबियों के मामले में बुलेट ट्रेन का टक्कर देती नजर आती है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस ट्रेन में यात्रा की थी और वंदेभारत के सफर को हवाई जहाज से भी बेहतर बताया था।

WhatsApp Group Join Now