बरेली में अब तक 14 हजार लाभार्थियों को मिले पीएम आवास: डीएम
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी दिखायी दे रही है। बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके विकास योजनाओं की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि बरेली जिले में अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 14 हजार आवास आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं अभी 10 हजार से अधिक लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जाना है।
बताया कि आवास योजना की स्थायी सूची में जिन लाभार्थियों का नाम है वे एनआईसी की वेबसाइट पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं। इन लाभार्थियों के खातों में जल्द से जल्द आवास योजना की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। डीएम ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आनलाइन प्राप्त करने के लिए दिशा ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।