उत्तराखंड में बर्फबारी से मैदान में बढ़ी ठिठुरन, बरेली यूपी में सबसे ठंडा
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हुयी ताजा बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ता दिखायी दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में सर्दी और बढ़ने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में ही तापामन में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बरेली शहर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। फिलहाल अगले दो दिनों में ठिठुरन और हवाएं चलने से सर्दी बढ़ाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार बढ़ती ठंडी की वजह से रात का तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वही दिन में चल रही ठंडी हवाओं का असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। 28 डिग्री दिन के तापमान में आगरा, बहराइच, बलिया, गाजियाबाद, गोरखपुर जैसे एक दर्जन शहर शामिल है।