सीतापुर: सीओ की दबंगई, बेटे के सामने ही टीचर पर बरपाया कहर, जानिए, क्‍या है पूरा मामला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के सीतापुर में यूपी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां सड़क हादसे के बाद एक शिक्षक को उनके बेटे के सामने ही सीओ सिटी पीटते हुए थाने तक घसीट कर ले गए। घटना के बाद शिक्षक संगठनों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर सीओ सिटी पर कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला खैराबाद थाना इलाके का है। यहां बीती 23 नवंबर की दोपहर उजागर लाल इंटर कॉलेज के शिक्षक अरुण मिश्र अपनी वैगनआर कार से अपने बेटे के साथ जा रहे थे।आरटीओ ऑफिस के सामने दो साइकिल सवारों की टक्कर कार से हो गई। इस दौरान कार सवार शिक्षक अरुण मिश्र दोनों घायलों को उपचार के लिए अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान सीओ सिटी सुशील सिंह उधर से गुजरे और भीड़ को देखकर रुक गए। इस दौरान सीओ ने शिक्षक से अभद्रता शुरू कर दी और बेटे ने जब इसे रोकने का प्रयास किया तो वह आग बबूला हो गये और शिक्षक के कपड़े खींचकर पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। सीओ की इस करतूत का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

WhatsApp Group Join Now