शर्मनाक: क्लास में लेडी टीचर से छात्रों ने की छेड़खानी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
न्यूज टुडे नेटवर्क/ क्लासरूम में बच्चे लव यू-लव यू का शोर उठाने लगेंगे तो उनकी पढ़ाई का क्या होगा और क्या होगा उनके करियर का। यूपी में इंटरमीडियेट में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट ने टीचर मैम के साथ जो कुछ किया, उसे सुनकर समाज का सिर से शर्म से झुक रहा है। कभी क्लास, कभी स्कूल तो कभी सड़क पर आते-जाते छेड़खानी से परेशान होकर टीचर ने तीन छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआईआर दर्ज कराई है। इस बीच क्लास रूप में आरोपी छात्रों की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, स्कूल टीचर से छेड़खानी का मामला यूपी में मेरठ के किठौर इलाके में सामने आया है। आरोपी छात्रों द्वारा प्रताडि़त किए जाने से पीडि़त लेडी टीचर डिप्रेशन में है। टीचर का आरोप है कि स्कूल में 12वीं कक्षा के तीन छात्र काफी दिनों उसे परेशान कर रहे हैं। कभी क्लास में तो कभी सड़क पर आते-जाते उसे छेड़ते हैं। कभी आई लव यू बोलते हैं तो कभी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि अपशब्द बोलने पर कई बार छात्रों को रोका और समझाया। मगर, तीनों छात्रों ने छेड़खानी करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने में एक छात्र की बहन भी शामिल थी। एक दिन पहले पीडि़त लेडी टीचर ने किठौर थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। शिक्षिका ने कहा कि उसने कई बार छात्रों को समझाया कि मगर वे नहीं मान रहे और उनकी हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह तनाव में हैं। छात्रों की इस हरकत से सामाजिक, पारिवारिक जीवन भी खराब हो रहा है। शिक्षिका ने तीनों छात्रों और छात्र की बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ किठौर शुचिता सिंह ने मीडिया को बताया कि टीचर की शिकायत पर तीनों आरोपी छात्रों पर आईटी एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी की बहन को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। टीचर से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद पुलिस अब स्कूल प्रबंधन के साथ भी बैठक करने वाली है, ताकि यह तय हो सके कि स्कूल में मोबाइल फोन बैन हो।