शाहजहांपुर: स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल पर भड़के हिन्‍दूवादी संगठन, पुतला फूंककर सबक सिखाने की दी चेतावनी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस वाले बयान को लेकर लखनऊ से दिल्‍ली तक का सियासी पारा इस वक्‍त चढ़ा हुआ है। इसी बीच स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान के खिलाफ हिन्‍दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। बरेली मंडल के शाहजहांपुर जिले में बयान से आहत आक्रोशित हिन्‍दूवादी संगठनों के नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया।

विश्‍व हिन्‍दू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में डीएम कार्यालय के सामने स्‍वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकते हुए उनके द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य जिले में आए तो उनको अपमानित करके चौराहों पर घुमाया जाएगा। बता दें कि सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने धार्मिक ग्रन्‍थ रामचरितमानस को प्रतिबंधित करने की बात कही थी। जिसके बाद से ही स्‍वामी प्रसाद मौर्य हिन्‍दूवादी संगठनों और भाजपा के निशाने पर आ गए हैं।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने डीएम कार्यालय के सामने हिंदू धर्म विरोधियों के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता को सबक सिखाया जाएगा। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य शाहजहांपुर जिले में दाखिल हुए तो उन्हें अपमानित करके चौराहों पर घुमाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now