कोविड का खतरा गहराता देखकर यूपी में भी एलर्ट, डिप्‍टी सीएम ने दिए ये निर्देश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए यूपी में भी सरकार ने एलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील से भारत आने वालों लोगों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इन देशों से आने वाले प्रवासियों को 14 दिनों के लिए क्‍वारंटीन भी किया जायेगा। वहीं एयरपोर्ट के साथ साथ रेलवे स्‍टेशनों और बस स्‍टेशनों पर भी कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं।

ये दिए गए निर्देश

  1. कोरोना पाजिटिव लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला भेजा जाए ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
  2. केंद्र की गाइडलाइन जारी होते ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) व चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोरोना से बचाव के हर संभव उपाय किए जाने के निर्देश दिए।
  3. एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर भी कोरोना जांच के इंतजाम किए जाएं।
  4. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था के साथ-साथ आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, सीटी स्कैन, एक्स-रे व पैथोलाजी जांच से ज़ुड़ी सभी व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाएं।
  5. अस्पतालों में डाक्टरों व कर्मियों के लिए पीपीई किट, ग्लव्स और मास्क इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाए।

WhatsApp Group Join Now