फिर फिसली सपा नेता की जुबान: खुद पर आरोप लगाने वालों को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया महाशैतान या जल्लाद
न्यूज टुडे नेटवर्क। धार्मिक ग्रन्थ श्री रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान फिर फिसल गयी है। इस बार खुद पर आरोप लगाने वालों को स्वामी प्रसाद मौर्य ने नसीहत दी है। उन्होंने संतो महंतों धर्माचायों व जाति विशेष के लोगों को महा शैतान या जल्लाद तक की उपाधि दे दी है। विवादित बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों घिरे हुए हैं।
ट्वीट के जरिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी भड़ासा निकाली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, अभी हाल ही में मेरे दिए गए बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए? महाशैतान या जल्लाद।