ऋतु पूनिया बनीं बरेली की एडीएम प्रशासन, राकेश गुप्ता होंगे नए सिटी मजिस्ट्रेट, यूपी में 20 से अधिक अफसरों के तबादले 

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी शासन की ओर से राज्य में तैनात 20 के करीब पीसीएस अफसरों के तैनाती स्थलों में फेरबदल कर दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार पूजा अग्निहोत्री को उपनिदेशक पर्यटन लखनउ बनाया गया है। इसके अलावा गौरव शुक्ल को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार, नंदालाल सिंह को संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, सचिन कुमार सिंह को कुल सचिव एकेटीयू लखनउ, ऋतु पूनिया को एडीएम प्रशासन बरेली बनाया गया है। इसके अलावा विजय कुमार सिंह को एडीएम प्रशासन बदायूं बनाकर भेजा गया है। सर्वेश गुप्ता को मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर का प्रभार सौंपा गया है। राजीव पांडेय को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तैनात किया गया है। राकेश गुप्ता को बरेली का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

सुशीला को अपर नगर आयुक्त आगरा बनाया गया है।, गरिमा सिंह को आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है। केशव नाथ को कानपुर देहात के एडीएम पद पर तैनाती दी गयी है। राजेश कुमार को बांदा का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कुंवर पंकज को बस्ती का एडीएम न्यायिक बनाया गया है। गौरव श्रीवास्तव को एडीएम प्रशासन के पद पर देवरिया भेजा गया है। सत्यप्रिय सिंह को प्रयागराज का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। रजनीश राय को उप भूमि व्यवस्था आयुक्त पद पर राजस्व परिषद में तैनात किया गया है। सत्य प्रकाश सिंह को सीआर वीओ जौनपुर बनाया गया है। वैभव मिश्रा को एडीएम प्रशासन मेरठ के पद पर भेजा गया है, और अविनाश चंद्र मौर्य को उपनिदेशक मंडी परिषद लखनउ के पद पर तैनात किया गया है।

WhatsApp Group Join Now