रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी से मिलीं मदरसा आलिया की किताबें व फर्नीचर
Sep 21, 2022, 13:48 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने आजम खां के दो करीबियों परवेज और सलाहुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। परवेज और सलाहुद्दीन ने पुलिस को बताया कि मदरसा आलिया से हजारों किताबें और पांडुलिपियां चोरी हुई थीं उसके साथ फर्नीचर भी चोरी हुआ था।

पुलिस ने परवेज और सलाहुद्दीन की निशानदेही पर जौहर विश्वविद्यालय में दीवार तोड़कर एक तहखाने में रखी 42 अलमारियां और फर्नीचर बरामद किया है। सभी फर्नीचर राजकीय ओरियंटल कालेज (मदरसा आलिया) का है।
WhatsApp Group
Join Now