सीएम योगी से 45 मिनट चल राजभर की मुलाकात, जानिए, क्या हुयी खास बात

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी आदित्यनाथ से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने मुलाकात की। ओपी राजभर ने मुलाकात के दौरान सीएम योगी से राजभर बिरादरी को ST का दर्जा दिलाए जाने को लेकर मांग रखी। सीएम योगी ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है। सीएम योगी के साथ मुलाकात करने ओपी राजभर के अलावा उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे।

हाईकोर्ट ऑर्डर पर योगी से चली 45 मिनट मुलाकात

ओमप्रकाश राजभर ने बताया है,"आजादी के बाद से उपेक्षित भर/राजभर बिरादरी बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध हो जाएगी। हाईकोर्ट इलाहाबाद ने 11 मार्च 2022 को इस संबंध में आदेश दिया था। सीएम योगी सहमत हो गए हैं। मुलाकात कामयाब रही है। राजभर बिरादरी को ST दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग को सूची में शामिल करने के लिए कहा है।"

सीएम ने कहा-एजुकेशन और जॉब के ज्यादा मौके मिलेंगे
सीएम ने कहा,"राजभर समाज के प्रति सरकार संवेदनशील है। राजभर ने बताया कि यूपी में राजभर बिरादरी को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया है। जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में राजभर बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में रखा गया है। यूपी में भी इस बिरादरी को बहुत जल्द अनुसूचित जनजाति का लाभ मिलने लगेगा। केंद्र सरकार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पिछड़े राजभर बिरादरी के युवाओं को एजुकेशन और जॉब के ज्यादा मौके मिलने लगेंगे।"