प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने को लेकर राजभर ने सपा पर लगाए ये बड़े आरोप
न्यूज टुडे नेटवर्क। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा प्रमोशन में अरकंशन समाजवादी पार्टी की सरकार ने समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जब मैं अखिलेश के साथ था तो मैंने अति पिछड़ा वर्ग को लेकर उन्हें हर तरह से हिस्सेदारी तय करने की बात कही थी जिसे उन्होंने तवज्जो नहीं दी। और आज चुनाव आने पर अखिलेश यादव को आरक्षण और उस वर्ग की चिंता सता रही है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके नेता अति पिछड़ा वर्ग को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं रहे इसीलिए सपा ने अपना बड़ा वोट बैंक भी खो दिया।
ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश में छोटी जातियों को मिलाकर तकरीबन 38 फीसदी का बड़ा वोट बैंक है जो किसी भी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि यूपी में तकरीबन सभी राजनीतिक दलों ने इस वर्ग को निराश किया। उन्होंने कहा मैंने अखिलेश से सामाजिक व्यवस्था के आलावा राजनीतिक व्यवस्था में अति पिछड़ों को भागीदारी देने की बात कही थी जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया।