फरवरी में बरेली आ सकते हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, जानिए, क्या होगा प्रोग्राम

न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आने वाली फरवरी में आरएसएस के सर- संघचालक मोहन भागवत के संभावित बरेली प्रवास को लेकर संघ-संगठन के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उससे पहले फरवरी की शुरूआत में बरेली में संघ का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम होना है। जिसमें पूर्ण गणवेश के साथ 5000 स्वयंसेवकों की मौजूदगी का लक्ष्य रखा गया है। संघ के वरिष्ठ प्रचारक इसी सिलसिले में लगातार बरेली का दौरा कर रहे हैं। संघ संगठन के स्तर से फरवरी में प्रस्तावित शारीरिक प्रधान कार्यक्रम और सर संघ चालक के बरेली प्रवास को लेकर अभी से जरूरी होमवर्क किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के सर-संघ चालक मोहन भागवत पूर्व में कोराना काल से पहले बरेली प्रवास पर आए थे। उस समय यूनिवर्सिटी में उनका कार्यक्रम हुआ था और वह डोहरा रोड स्थित जीआरएम स्कूल में रुके थे। उसके बाद से आरएसएस प्रमुख का बरेली दौरा नहीं हुआ है। अब फरवरी 2023 में उनके बरेली प्रवास की तैयारियों की खबर सामने आ रही है।

सूत्रों का कहना है कि 5 फरवरी को बरेली स्थित स्व डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट़स स्टेडियम में आरएसएस का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम होना है। इसमें पांच हजार गणवेश धारी स्वयंसेवकों की उपस्थिति का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सह प्रांत प्रचारक धर्मेन्द्र संभाल रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बरेली प्रवास शारीरिक प्रधान कार्यक्रम के बाद हो सकता है। इसे लेकर भी संघ एवं संगठन के स्तर से जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि संघ के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला फरवरी के प्रस्तावति कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के सिलसिले में हाल ही में बरेली आए थे और केशव कृपा में प्रवास किया था। इस दौरान मेयर की टिकट की दौड़ में शामिल बरेली के कई भाजपा नेताओं ने उनसे मिलकर आर्शीवाद लेने की कवायद की मगर उन्होंने सबसे दूरी बनाए रखी।