कम हुयी प्रसपा मुखिया की सिक्‍योरिटी, अब इस श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे शिवपाल सिंह यादव

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। समाजवादी पार्टी सरंक्षक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह के निधन के बाद अब उनके छोटे भाई शिवपाल के सामने धर्म संकट की घड़ी है। ऐसे में वह भाजपा के साथ हैं या फिर अपने भतीजे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ये पूरी तरह से किसी को नहीं पता है, लेकिन इसी बीच योगी सरकार ने जो उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी उसमें कटौती कर दी है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। शिवपाल सिंह अब वाई श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे। इस तरह से अचानक सुरक्षा का घटाया जाने लेकर जानकार अपने-अपने नजरिए से इसको देख रहे हैं।

बता दें कि योगी सरकार ने शिवपाल सिंह को Z सुरक्षा अक्टूबर 2018 में दी थी। शिवपाल की सुरक्षा को Z से घटाकर Y कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही शिवपाल की सीएम योगी से मुलाकात हुई थी। ऐसे में शिवपाल की Z कैटेगरी सुरक्षा को बहाल किए जाने को इस मुलाकात से जोड़कर देखा गया था।

WhatsApp Group Join Now