पीलीभीत: वर्चस्‍व कायम करने को भिड़े शराब ठेकेदार, आबकारी अधिकारी के सामने लहराए असलहे

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में शराब कारोबारियों के बीच वर्चस्‍व को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि आबकारी अधिकारी के सामने ही ठेकेदार ने पिस्‍टल निकालकर लहरा दी। आबकारी अधिकारी और इंस्‍पेक्‍टर के सामने ही दोनों में जमकर मारपीट हो गयी। आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गों ने दूसरे शराब कारोबारी की जमकर पिटाई कर दी। पिस्टल निकालने और मारपीट होते देख आबकारी अधिकारी मौके से चले गए। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। 

इस मामले में ठेकेदार के पिस्टल निकालते हुए व शराब कारोबारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। शराब कारोबारी शिव नगर निवासी आयुष जायसवाल ने जिला आबकारी अधिकारी पर ही ठेकेदार के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सुनगढ़ी पुलिस को दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले बल्लभ नगर कॉलोनी में दूसरे राज्य की शराब पकड़ी गई थी। तभी से दोनों गुटों के बीच मनमुटाव चल रहा था।

 

WhatsApp Group Join Now