बरेली में पठान मूवी देखने पहुंचे लोगों को पीटा, जबर्दस्त हंगामा, देखें वीडियो
न्यूज टुडे नेटवर्क। शाहरूख खान की पठान मूवी देखने को लेकर यूपी के बरेली में बवाल हो गया। देर रात 10 बजे के करीब पीवीआर सिनेमा में फिल्म देखने पहुंचे दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। काफी देर तक हंगामा होता रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। किसी तरह पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामले को शांत कराया। बता दें कि पठान मूवी का क्रेज जहां एक ओर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं एक बड़ा तबका मूवी में फिल्माए गए कुछ दृश्यों का विरोध जता रहा है।
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फीनिक्स माल में पठान मूवी को लेकर जबर्दस्त हंगामा हो गया। मारपीट की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने पूरे मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पठान मूवी देखने के लिए बीते कई दिनों पहले से ही एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी। चर्चा ये भी है कि सिनेमा हॉल में पठान मूवी का बेशर्म रंग गाना जैसे ही शुरू हुआ तो कुछ लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया, जो दूसरे लोगों को नागवार गुजरा और इस कमेंट बाजी के दौरान बहस किस कदर बढ़ गई कि दो पक्षों के बीच इतनी मारपीट हुई कि हॉल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस और मॉल प्रशाशन ने इस बात से इनकार किया है।