पीएम मोदी बोले- यह ऊर्जा दिवस 21वीं सदी के नए भारत के नए लक्ष्यों की सफलता का प्रतीक
योगी ने कहा- हमारी सरकार ने बिजली वितरण में भेदभाव नहीं किया
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार ने बिजली वितरण में कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पहले चार जनपदों में बिजली मिलती थी, बाकी 71 जनपद अंधेरे में रहते थे। मुख्यमंत्री बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस के मौके पर राजधानी लखनउ के लोकभवन में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीएम योगी ने राज्य के कई वितरण उपकेन्द्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षो में कोई जिला वीआईपी नहीं है बल्कि राज्य के सभी जिले और गांव वीआईपी हैं।
ऊर्जा दिवस पर आयोजित समारोह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह उर्जा महोत्सव 21वीं सदी के नए भारत के नए लक्ष्यों की सफलता का प्रतीक है। भारत ने अगले 25 सालों के विजन पर काम करना शुरू कर दिया है। मोदी ने आगे कहा कि देश को बनाने में एनर्जी पावर सेक्टर की बड़ी भूमिका है। एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज आफ डुइंग बिजनेस के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में बिजली बहुत बड़ा बदलाव लायी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के विभिन्न राज्यों में हजारों करोड़ रूपयों की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका लाभ उन राज्यों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मिलने जा रहा है।