बरेली मंडल के 95 परीक्षा केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा जारी, कमिश्नर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, बरेली में बना सबसे बड़ा केन्द्र

न्यूज टुडे नेटवर्क। सूबे में पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बरेली मंडल में भी हजारों परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। मंडल के चारों जिलों में बड़ी संख्या में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बरेली में पीईटी परीक्षा का सबसे बड़ा परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बरेली में कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और केन्द्रों की व्यवस्थाओं को परखा। वहीं मंडल भर के जिलों में प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केन्द्रों के दौरे पर रहे।

इस परीक्षा के लिए बरेली में 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शाहजहांपुर में 20, बदायूं में 15 और पीलीभीत में 14 केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। केन्द्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। दो पालियों में परीक्षा जारी है। दूसरी पाली में 3 से 5 बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा आयोजित की गयी है। अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों की निगरानी में जुटे हुए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
