ओवैसी की पार्टी भी नगर निकाय चुनावों में भरेगी दम, बरेली में एक्टिव हुए नेता

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मौलाना असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी यूपी में निकाय चुनाव के लिए कमर कसती दिखाई दे रही है। इन दिनों टीम ओवैसी का फोकस बरेली पर है, जहां पार्टी ताकत बढ़ाने की कोशिश में लगी है। बरेली में पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तलाश भी शुरू कर दी है। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर स्थानीय संगठन से मंत्रणा के लिए कल 20 अगस्त को ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहत के कई प्रमुख नेता बरेली पहुंच रहे हैं।

एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मुजम्मिल रजा खान एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के साथ प्रमुख महासचिव शमीम अहमद तुर्क, प्रदेश महासचिव मोहम्मद सलमान, वेस्ट यूपी अध्यक्ष डॉ. महताब चौहान और संगठन मंत्री हाफिज वारिस बरेली में बीसलपुर चौराहे के पास कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी है। बरेली नगर निगम में मेयर और पार्षद चुनाव के साथ जिले के सभी टाउन एरिया में मजबूती से उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।

WhatsApp Group Join Now