ओपी राजभर के बेटे ने खिलाफत के बाद सपा पर लगाया ये बड़ा आरोप

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के नेता और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।   

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने हाल ही में सुभासपा से बगावत करने वाले महेन्द्र राजभर का एक वीडियो वायरल किया और सपा के इशारे पर उनकी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया। इस वीडियो में महेंद्र राजभर सड़क पर टहलते दिख रहे हैं और अरुण राजभर उनसे बात कर उनका वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने सपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बागी नेता भी भड़क गए और उन्होंने भी अरुण राजभर से सवाल कर लिया कि पहले अपने पिता से पूछो कि वो सुबह और शाम कहां चाय पीते हैं। 

WhatsApp Group Join Now