अब लखनऊ की हवा भी हुयी जहरीली, AQI लेबल गिरने से धुंध छायी
न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में अगर निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर ही निकले तो ही बेहतर है, क्योंकि मौजूदा समय में यहां वायु प्रदूषण खतरनाक हो चुका है। यहां शहर के भीतर वायु प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है, जो आपको कभी भी बीमार कर सकता है। दिल्ली एनसीआर की तरह लखनऊ के हज़रतगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, अहियागंज, क्षेत्र की हवा प्रदूषित है। यहां पर एआईक्यू का स्तर 400 के करीब है।
शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आज शाम तक नई गाइडलाइन जारी कर सकता है, दरअसल बीते 24 घंटे में लखनऊ में चलने वाली हवाओं में प्रदूषण का स्तर इतना खराब मिला है की अब सावधानी बरतने का ही एक विकल्प मात्र है।
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी ने तालकटोरा, ऐशबाग और नादरगंज क्षेत्र के 50 उद्योगों को नोटिस थमाया, इनमे से 15 को उद्योग मालिकों को, सख्त नोटिस दिया गया है, अगर मनमानी जारी हुई तो ताला भी लग सकता है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सर के आसपास उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है, फिर भी मनमानी होती है तो ताला लगने के लिए उद्योग मालिक स्वयं जिम्मेदार होंगे।