MJPRU में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी बालीवाल प्रतियोगिता का आगाज,खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री ने किया शुभारंभ

ज्‍यादा से ज्‍यादा खेल प्रतियोगिताएं खिलाडि़यों के लिए सुनहरा अवसर: खेल मंत्री 

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से पहुंची 80 यूनिवर्सिटी की बालीवाल टीम ले रहीं हिस्‍सा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में देश के अलग अलग हिस्‍सों से पहुंचे बालीवाल खिलाडि़यों का जमावड़ा लगा हुआ है। नार्थ जोन इंअर यूनिवर्सिटी बालीवाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्‍न प्रदेशों के तमाम विश्‍वविद्यालयों की टीमें यहां पहुंची हैं। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता से चयनित चार सर्वश्रेष्‍ठ टीमों को नेशनल लेबल पर बालीवाल खेलने का मौका दिया जायेगा। उत्‍तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बालीवाल खेल प्रतियोगिता का यहां शुभारंभ किया। आल इंडिया नार्थ जोन इंटरयूनिवर्सिटी बालीवाल प्रतियोगिता का एमजेपीआरयू में आज बुधवार से भव्‍य आगाज हो गया। उत्‍तर प्रदेश सरकार के खेल एंव युवा कल्‍याण मंत्री गिरीश चन्‍द्र यादव ने इस मौके पर खिलाडि़यों को उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दीं।

इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में नार्थ जोन से देश के अलग अलग हिस्‍सों के करीब 80 विश्‍वविद्यालयों की टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री ने इस मौके पर टीमों के खिलाडि़यों से मुलाकात की। मंत्री ने बालीवाल खेलकर व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केन्‍द्र एवं प्रदेश सरकार खेलों को प्रोत्‍साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है। कहा कि खेल प्रतियोगिताएं खिलाडि़यों के लिए सुनहरा अवसर होती हैं। खिलाडि़यों को ज्‍यादा से ज्‍यादा खेल के अवसर मिलें इसी से प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं। इस मौके पर एमजेपीआरयू के कुलपति प्रो केपी सिंह, क्रीड़ा परिषद के सचिव डा आलोक श्रीवास्‍तव, कुलसचिव डा राजीव कुमार समेत तमाम गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now