स्वच्छता की दौड़ में नोएडा यूपी में नंबर-1, सेल्फ सस्टेनेबल सिटी अवार्ड भी मिला
दिल्ली में आयोजित सम्मान कार्यक्रम यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने लिया अवार्ड
न्यूज नेटवर्क टुडे/ केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय, द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 के लिए देश के विभिन्न शहरों को उनकी ताजा रैंकिंग के हिसाब सम्मान दिया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नोएडा को Best self Sustainable Medium City आवर्ड भी प्राप्त हुआ। यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी" ने कार्यक्रम में पहुंचकर अवार्ड हासिल किया। उन्हें केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
स्वच्छ सर्वेक्षण - 2022 में 4355 से अधिक शहरों ने प्रतिभाग किया था। इस वर्ष नौएडा को उत्तर प्रदेश में प्रथम, अपनी श्रेणी में पूरे देश में 5वां स्थान और देश में ओवरऑल 11वीं रैकिंग हासिल हुई है। नोएडा को Best self Sustainable Medium City आवर्ड भी प्राप्त हुआ। कैबिनेट मंत्री नन्दी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपनी पिछली रैंकिंग को बनाये रखने में सफल रहने के साथ यूपी के नोएडा शहर को एक नई उपलब्धि भी प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में सीईओ नोएडा व ग्रेटर नोएडा सीईओ ऋतु माहेश्वरी भी मौजुद रहीं।