नोएडाः एक बटन के विस्फोट से 9 सेकेंड के भीतर जमींदोज हो जायेगा सुपरटेक ट्विन टावर

पांच हजार लोगों को दूसरे स्थान पर भेजा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। नोएडा के ट्विन टावर को आज दोपहर धमाके के साथ ढहा दिया जायेगा। पिछले एक माह से अधिक समय से ट्विन टावर को ढहाने के लिए तैयारी की जा रही थी। ट्विन टावर के चारों ओर कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। अदालत के आदेश पर सुपरटेक के टावर ढहा दिए जाएंगे। आपको बता दें कि यह देश में पहली ऐसी कार्रवाई होगी जो इतनी बड़ी इमारत को ढहाया जायेगां इमारत को पहले से ही विस्फोटक से घेर दिया गया है और इसकी निगरानी की जा रही है। विस्फोटकों का बटन दबाने के करीब 9 सेकेंड के भीतर पूरी इमारत जमींदोज हो जायेगा।

इससे पहले ट्विन टावर के आसपास दो सोसायटीज को खाली करा लिया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते यहां से 5 हजार लोगों को दूसरी स्थान पर भेजा गया है। दोपहर ढाई बजे के करीब यह कार्रवाई शुरू हो जायेगी।

अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी से निवासियों को निकालने का काम सुबह सात बजे तक पूरा किया जाना था, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगा। निकासी कार्य पर नजर रख रहे एक अधिकारी ने बताया कि ध्वस्तीकरण अपराह्न ढाई बजे होना है, जिसे देखते हुए सेक्टर 93ए की दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘लोगों को निकालने का काम पूरा हो चुका है। रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है। ट्विन टावर को ढहाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुरक्षा मंजूरी मिलने के उपरांत की इन्हें बहाल किया जाएगा।’’ अधिकारी के मुताबिक, निवासियों के अलावा उनके वाहनों और पालतू जानवरों को भी हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षाकर्मी और रेजिडेंट ग्रुप के कुछ प्रतिनिधि अपराह्न करीब एक बजे तक सोसाइटी में रहेंगे और इसके बाद दोनों सोसाइटी पूरी तरह से खाली हो जाएंगी।

 

WhatsApp Group Join Now