नोएडा: मंत्री नंदी के निर्देशों के बाद तुरंत चालू कराया गया स्‍माग टावर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नोएडा के डीएनडी के पास स्थित स्‍माग टावर की खराबी को कैबिनेट मंत्री नंदी के हस्‍तक्षेप के बाद ठीक  कर दिया गया है। मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी को नोएडा के स्‍माग टावर में खराबी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्‍होंने नोएडा अथारिटी के उच्‍चाधिकारियों से वार्ता करके जल्‍द से जल्‍द स्‍माग टावर की मरममत कराकर उसे चालू कराने के निर्देश दिए थे।

बता दें कि प्रदूषण के स्‍तर को कम करने के लिए स्‍माग टावर लगाया जाता है। मंत्री के निर्देशों के बाद स्‍माग टावर की मरममत कराकर देर रात उसे चालू करा दिया गया। मंत्री नंदी की ओर से बताया गया कि तकनीक खराबी की वजह से स्‍माग टावर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था। जिसे ठीक करा दिया गया है और अब स्‍माग टावर पूरी तरह से काम कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now