न्यूज टुडे नेटवर्क व एक उम्मीद संस्था मेधावियों के सम्मान में कर रही “शाबास” का आयोजन
“शाबास” समारोह से जुड़ने के लिए फेसबुक पेज व यू ट्यूब चैनल के लिंक खबर में दिए गए हैं
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में न्यूज टुडे नेटवर्क सम्मान समारोह “शाबास” का आयोजन करने जा रहा है। मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन 7 अगस्त रविवार को किया जायेगा। बरेली की सामाजिक संस्था "एक उम्मीद" के साथ मिलकर न्यूज टुडे नेटवर्क मीडिया वेंचर हाउस द्वारा फन सिटी हवेली में सम्मान समारोह “शाबास” का आयोजन करेगा। समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर बरेली के शिक्षा जगत व प्रशासनिक अधिकारियों समेत शीर्ष हस्तियां मौजूद रहेंगी।
समारोह में बरेली नगर क्षेत्र के 10वी व 12वीं के स्कूल टापर छात्रों का सम्मान किया जायेगा। सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड के टापर छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भी बरेली नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों को पत्र लिखकर सूचना दे दी गयी है।
आपको बता दें कि सामाजिक मुद्दों से जुड़े विषयों पर “न्यूज टुडे नेटवर्क” प्रभावी रूप से कार्य करता चला आ रहा है। चाहें वह महिला दिवस पर “नारी शक्ति” का सम्मान हो या फिर “पर्यावरण दिवस” पर प्रकृति, पेड़, पौधों को संजोने का अभियान हो। या फिर खेलकूद के क्षेत्र में मेधावी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम हो। “न्यूज टुडे नेटवर्क” तमाम सामाजिक मुद्दों पर समाज को साथ लेकर चलने का काम करता रहा है।
इसी कड़ी में अब 7 अगस्त रविवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में “शाबास” समारोह का आयोजन किया जा रहा है। “शाबास” सम्मान समारोह के आयोजन का सीधा प्रसारण “न्यूज टुडे नेटवर्क” के फेसबुक पेज “NEWS TODAY NETWORK UTTAR PRADESH” पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही “शाबास” सम्मान समारोह से जुड़ी कवरेज और समारोह से जुड़ी सभी खबरें न्यूज टुडे नेटवर्क के यू ट्यूब चैनल “up news today network” पर देखा जा सकता है।
फेसबुक पेज “NEWS TODAY NETWORK UTTAR PRADESH” और हमारे यू ट्यूब चैनल “up news today network” के लिंक नीचे दिए गए हैं। “शाबास” समारोह का प्रसारण और खबरें देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को फालो कर लें और हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
फेसबुक पेज का लिंक-
News Today Network Uttar Pradesh@Facebook.com
https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh
यू ट्यूब चैनल का लिंक-
up news today network @youtube.com
https://youtube.com/channel/UCeYZKaBVoDf_aUO1nhB1wbQ