मैनपुरी फतेह पर भतीजे अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया बड़ा तोहफा, चर्चा में है ये फैसला
न्यूज टुडे नेटवर्क। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव परिणाम के लिये जारी मतगणना के बीच शिवपाल यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी प्रगतिशिल समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का वियल समाजवादी पार्टी में कर दिया है। बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीवार डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार किया था। बता दें कि आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पार्टी का सपा में विलय कराया। मैनपुरी उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया तोहफा, 2016 में हुए थे अलग।
इससे पहले शिवपाल यादव ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया। शिवपाल ने लिखा- मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद।
इससे पहले शिवपाल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को बृहस्पतिवार को बेहद मजबूत बढ़त मिलने के बाद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।