उज्जैन के रंग में रंगी नाथनगरी बरेली, महाकाल पालकी में जमकर झूमे शिवभक्त (VIDEO)
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बाबा महाकाल की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। बाबा पालकी समिति नाथ नगरी की ओर से निकाली गई भव्य पालकी यात्रा में भगवान भोले के भक्तों का सैलाब उमड़ा। सभी समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया। व्यापारियों ने भगवान भोले की पालकी का कई स्थानों पर पूजन किया और बड़ी संख्या में मौजूद शिव भक्तों को मिठाई खिलाई। पालकी यात्रा के दौरान बरेली शहर पर उज्जैन जैसे रंग चढ़े नजर आए। यहां बता दें कि महाकाल पालकी यात्रा श्रावण मास में हर साल बरेली में इसी तरह धूमधाम से निकाली जाती है।
पालकी शहर के विभिन्न चौराहों श्यामगंज, की चौकी, शिवाजी मार्ग, घंटाघर, नावल्टी चौराहा, हनुमान मंदिर, पटेल चौक, चौकी चौराहा, प्रभा टाकीज, कम्पनी गार्डन, आनन्द आश्रम मंदिर होते हुए श्यामगंज गिरधारी लाल मंदिर पर समापन हुआ। ब्रजवासी अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न समाज के अलग अलग समाज से धनुक समाज, सागर समाज, ब्राह्मण समाज कश्यप समाज, क्षत्रिय समाज, वैश्य समाज स्वर्णकण समाज, लोध समाज, कायस्थ समाज, अग्रवाल समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि शहर के व्यापारियों ने मिठाईयां व पुष्प वर्षा कर यात्रा में चल रहे भक्तों का मन मोह लिया व दिल खोलकर बाबा महाकाल की पालकी के भक्तों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। पालकी में मुख्य आकर्षण नन्दी का स्वरूप, झांझ, डमरू व ढोल-नगाड़े की धुन पर भक्त झूमते नजर आयें। यात्रा में प्रासुन्य सिंह, शिवांश गुप्ता, नीरू भारद्वाज, निखिल राजपूत, अमित मिश्रा आदि लोगों ने हिस्सा लिया।