नासा ने टैलिस्कोपिक कैमरे में कैद कीं ब्रम्हाण्ड में तैरने वाली आकाश गंगाओं की सोनिफिकेशन साउंड
नासा ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो, अब तक करोड़ों लोगों ने देखा, ( नासा का ये वीडियो देखने के लिए खबर के अंत में दिए गए फेसबुक लिंक पर क्लिक करें और वीडियो देखें )
न्यूज टुडे नेटवर्क। हमारे ब्रम्हाण्ड में अरबों खरबों आकाश गंगा समूह निवास करती हैं। इन आकाश गंगाओं के समूह को “एबेल 370” के नाम से पहचाना गया है। जो कि पृथ्वी से 4 बिलियन प्रकाष वर्ष दूर मौजूद हैं। नासा के वैज्ञानिकों ने इन आकाषगंगाओं के समूह की सोनिफिकेशन साउंड और तस्वीर रिकार्ड की है। टेलिस्कोपिक कैमरे से लिए गए इस दृष्य में अद्भुत रूप से यह आकाश गंगाएं अंतरिक्ष में नजर आ रही हैं। इस अद्भुत नजारे और अद्भुत सोनिफिकेषन साउंड को नासा ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।
नासा की ओर से सोशल मीडिया साइट्स पर वीडियो फार्मेट में इस अद्भुत दृष्य और आकाश में तैरती आकाश गंगाओं की आवाज को षेयर किया है। सोशल मीडिया पर नासा की इस पोस्ट को अलग अलग मीडिया प्लेटफार्म पर अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।
नासा के द्वारा साझा की गयी अंतरिक्ष की इस ताजा तस्वीर और वीडियो में आ रही आकाश गंगाओं की साउंड को लेकर लोग बेहद उत्सुक हैं और सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। नासा का यह वीडियो अभी तक लाखों बार शेयर किया जा चुका है और दुनियां के कई देशों में इस रिसर्च की चर्चा हो रही है। दुनिया भर के देशों में यह वीडियो बार बार देखा जा रहा है
नासा का ये खास वीडियो देखने के लिए फेसबुक पोस्ट के इस लिंक पर क्लिक करें
Link credit by NASA
___
न्यूज् टुडे नेटवर्क की खबरों को विस्तार से वीडियो के रूप में देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के लिंक पर क्लिक करें , लाइक करें , और सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCeYZKaBVoDf_aUO1nhB1wbQ