नगर निकाय चुनाव: हवाई जहाज, ऊन का गोला और केले का पेड़ कुछ ऐसे होंगे इस बार चुनाव चिन्‍ह

चुनाव आयोग ने घोषित किए 278 चुनाव चिन्‍ह

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय व नगर निगम चुनावों का बिगुज बजने वाला है। ऐसे में राजनैतिक दलों के साथ साथ शासन और प्रशासन की चुनावी तैयारियां भी अंतिम दौर में हैं। संभावना है कि नगर निकाय चुनाव दिसंबर संपन्‍न हो सकते हैं। अभी चुनावों की अधिसूचना जारी होने का इंतजार है, इसी बीच चुनाव आयोग की ओर से अलग अलग पदों पर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव चिन्‍ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव आयोग की ओर से सभी पदों के लिए 278 चुनाव चिन्‍ह घोषित किए गए हैं।

नगर निकाय के होने वाले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए मुक्त चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। सभी पदों के लिए 278 चुनाव चिन्ह घोषित किए हैं। चुनावी मैदान में कहीं शंख बजेगा तो कहीं डमरू डमडमाएगा। कुर्सी-मेज में भी जंग होगी। नगर पंचायत, नगर  पालिका अध्‍यक्ष और महापौर के पदों के लिए कंघा,न का गोला, छत का पंखा, शंख डमरू, तलवार, केले का पेड़, हथौड़ा और हवाई जहाज समेत 39 चुनाव चिन्‍ह आवंटित किए गए हैं।

वहीं तात्‍कालिक, अनंतिम रूप से पंजीकृत और गैर मान्‍यता प्राप्‍त दलों के प्रत्‍याशियों के लिए 42 चुनाव चिन्‍ह आवंटित किए गए हैं। इसमें सेब, अलमारी, टार्च, बल्ला, चक्की, ग्रामोफोन, कांच का ग्लास, कैंची, अंगूठी, मेज, सीटी आदि शामिल हैं। जबकि, सदस्य/ पार्षद पद के निर्दल प्रत्याशियों के लिए 197 चुनाव चिन्ह आवंटित हुए हैं, इसमें अनाज ओसाता किसान, आम, उगता सूरज, खड़ाऊ, ओखली, इमली, गुलाब का फूल, गाजर, केला, पेंसल, बाइक, कुर्सी, मेज आदि शामिल हैं।

इसके अलावा मान्यता प्राप्त 18 पार्टियों के लिए अध्यक्ष, महापौर,पार्षदों के लिए पूर्व में आवंटित चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी अंजनी प्रताप सिंह ने बताया कि अलग-अलग पदों के लिए 278 चुनाव चिन्ह आवंटित हुए हैं।

अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को पांच चुनाव चिन्ह मांगने होंगे। प्रत्याशियों को एक प्रारूप उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वह अपने मनचाहे पांच चुनाव चिन्ह के नाम भरकर आरओ को देंगे। उनमें से किसी एक चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाचन अधिकारी की ओर से कर दिया जाएगा।

टास से भी मिलेंगे चुनाव चिन्‍ह

निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, प्रारूप भरकर देने में अगर कहीं दो प्रत्याशियों ने समान चुनाव चिन्ह की मांग की तो ऐसी स्थिति में टास कराया जा सकता है। टास में जो भी जीतेगा वह चुनाव चिन्ह जीतने वाले को आवंटित कर दिया जाएगा। चुनाव चिन्ह के आवंटन में प्रत्याशी के नाम को भी देखा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now