मुरादाबाद: बजरंग दल के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या, आक्रोशित भीड़ ने हाईवे जाम किया

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलन्‍द हैं। मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कस्‍बे में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली से उड़ा दिया। रविवार को हुयी हत्‍या की वारदात से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। मृतक युवक हिन्‍दू वादी संगठन बजरंग दल का नेता बताया जा रहा है। घटना के बाद भड़के लोग बड़ी संख्‍या में हाईवे पर पहुंच गए और रोड जाम कर दिया। मौके पर एसएसपी हेमराज मीना ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। गुस्‍साए लोगों को किसी तरह समझाबुझाकर उन्‍होंने जाम खुलवाया। पुलिस हत्‍यारोपियों की तलाश में जुटी है। युवक की हत्‍या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ठाकुरद्वारा में बाल्मिकी बस्ती का रहने वाला विशाल (25) पुत्र मुकेश रविवार को सुबह करीब 11 बजे सामान लेने घर से निकला था। घर से निकल कर युवक पड़ोस की दुकान की तरफ बढ़ रहा था। तब उसके साथ एक अन्य युवक भी था। पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने विशाल का पीछा किया। पैदल चलते हुए एक हमलावर ने पीछे से आकर युवक पर ताबड़तोड़ तमंचे से फायर झोंक दिया। विशाल बजरंग दल में ग्रामीण प्रखंड संयोजक था।

गोली मारने के बाद बदमाश मौके से भाग निकला। पहले पीठ फिर सीने में गोली लगने से युवक सड़क पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले। चीख पुकार के बीच परिजन भी मौके पर आ गए। आननफानन में विशाल को काशीपुर में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों की मदद से सड़क पर जाम कर दिया।

हंगामा शुरू होते ही पुलिस भी आ गई। सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर परिजनों को मनाने में जुटे रहे। कुछ देर बाद एसएसपी हेमराज मीना मौके पर पहुंच गये । पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि हमलावर जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिलाल नाम के युवक पर विशाल की हत्या करने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। कत्ल के आरोपी को जल्दी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

WhatsApp Group Join Now