मुरादाबाद: टिकट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी की जिलाध्‍यक्ष को दो टूक, कह दी ये बड़ी बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी जिलाध्यक्षों को हिदायत दी है। भूपेंद्र ने कहा है कि नगर निकाय चुनावों का टिकट मांगने कोई सीधा उन तक न आए। प्रॉपर चैनल जिलाध्यक्षों के पास ही लोग आवेदन दें। इसके बाद पार्टी की तय प्रक्रिया के तहत ही टिकटों का बंटवारा होगा।

भूपेंद्र ने खासकर अपने गृह जनपद के जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान से कहा- "कोई भी कार्यकर्ता अगर टिकट मांगने सीधा मेरे तक आया तो इससे आपके नंबर कम होंगे। इसलिए ध्यान रखें कि कोई भी कार्यकर्ता टिकट के लिए सीधा मेरे तक न आए। जो भी लोग टिकट मांग रहे हैं वे अपना आवेदन जिलाध्यक्षों के पास ही जमा कराएं।"

भूपेंद्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले दो बार पार्टी के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुरादाबाद जिले में ही भूपेंद्र का गांव है। मुरादाबाद शहर के सिविल लाइंस एरिया में ही भूपेंद्र का घर है। गृह जनपद होने की वजह से पार्टी का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता भूपेंद्र को व्यक्तिगत रूप से जानता है। हर कार्यकर्ता को भूपेंद्र भी नाम से जानते और पहचानते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए वो हर समय उपलब्ध भी रहते हैं। मुरादाबाद प्रवास के दौरान भूपेंद्र चौधरी का पूरा वक्त अपने घर के बजाए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ही गुजरता है। जहां हर वक्त कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहता है।  

WhatsApp Group Join Now