राष्ट्रमंडल खेलों में मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत को मिला पहला स्वर्ण पदक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सिर फक्र से ऊंचा किया। यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इसके साथ ही 49 किलोग्राम स्पर्धा में मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और कुल 201 किलोग्राम भार उठाया। इससे पहले वेटलिफ्टिंग में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ है।

मीराबाई चानू ने पिछले साल टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीता था। जबकि 2018 में गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल को अपने कब्जे में लिया था। इससे पहले उन्होंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

आपको बता दें कि बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू ने दूसरे राउंड में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। 49 किलोग्राम स्पर्धा में उन्होंने स्नैच में 84 किलोग्राम भार उठाया। जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 किलोग्राम भार उठाया। अभी तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था।

मीराबाई चानू ने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास में 109 किलोग्राम की सफल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 113 किलोग्राम भार उठाया। जबकि तीसरी प्रयास में 115 किलोग्राम भार नहीं उठा पाई।

WhatsApp Group Join Now