बरेली में जल्दी आयेगी मेट्रो ट्रेन, फाइनल रूट तय करने को होगा सर्वे, डीपीआर बनाने के लिए जुटे अफसर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली वालों को जल्द से जल्द मेट्रो रेल की सुविधा का लाभ दिलाने के लिए बीडीए ने कमर कस ली है। बरेली में मेट्रो दौड़ाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अफसरों की बैठक बुधवार को हुयी। बैठक में मेट्रो रेल परियोजना के प्रोजेक्ट को फाइनली तैयार करने के प्रमुख विषय पर चर्चा की गयी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में मेट्रो रेल परियोजना को चालू करने की बात कही थी। दरअसल भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में भी सूबे के प्रमुख महानगरों में मेट्रो रेल संचालन की बात रखी गयी थी।

बरेली में मेट्रो रेल परियोजना की संभावनाओं को तलाशने के लिए राइट्स कंपनी को सर्वे के लिए अधिकृत किया गया है। मेट्रो रेल संचालन सर्वे के लिए बरेली नगर निगम, राइट्स कम्पनी और बीडीए के अफसरों ने संयुक्त बैठक की और विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में मेट्रो के रूट को लेकर चर्चा की गयी। मेट्रो डिपो को लेकर अफसरों की मंत्रणा आगे बढ़ी। अफसरों ने तय किया कि यातायात सर्वे के संबंध में सीएमपी की रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो का फाइनल रूट तैयार किया जायेगा। जल्द ही मेट्रो लाइट परियोजना को लेकर नगर आयुक्त और स्टैक होल्डर्स के साथ भी जल्द मंत्रणा की जायेगी। 

बैठक में राइट्स लिमिटेड के द्वारा मेट्रो परियोजना की एक छोटी प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की गयी। कंपनी के अनुसार मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर यानि प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्धारित समय 8 माह के भीतर पूरी की जानी है। 28 व 29 जुलाई को राइट्स लिमिटेड के द्वारा मेट्रो रेल परियोजना के रूट को लेकर निरीक्षण किया जायेगा।

मेट्रो रेल परियोजना संचालन की बैठक में प्रमुख रूप से बीडीए उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, बीडीए सचिव, अधिषासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता पीके गुप्ता, नगर निगम के मुख्य अभियन्ता, राइट्स लिमिटेड कंपनी के तरूण जैन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह, उप महाप्रबंधक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।  

WhatsApp Group Join Now