मेरठ: दीपक त्यागी हत्याकांड में हालात बिगडे़, कटा सिर रोड पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मेरठ जिले में दीपक त्यागी हत्याकांड को लेकर स्वजन और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। मर्चरी से दीपक का सिर सोमवार शाम खजूरी में घर पहुंचा तो एक बार फिर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सिर डीप फ्रीज में रखकर किला रोड पर जाम लगा दिया।
परीक्षितगढ़ सड़क पर सारी रात जमे रहे ग्रामीणों से दिन निकलते ही मंगलवार को वार्ता करने पहुंचे एसएसपी रोहित साजवान के आश्वासन के बाद जब ग्रामीण नहीं माने तो एसएसपी भी वापस लौट पड़े। मामले में परिजनों की मांग है कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हालांकि, प्रशासन लगातार परिजनों को शांत कराने और हर संभव कार्रवाई का आश्वासन देने में जुटा है।
ये है पूरा मामला
दीपक हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात दिन की छानबीन और तलाश के बाद गड्ढे से सिर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देना बताया है।
दरअसल, दीपक त्यागी (20) घर से माता के जागरण में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद 27 सितंबर को उसका शव जंगल में बरामद किया गया था। जंगल से बिना सिर का शव मिला था। पुलिस ने बिना सिर के ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इसके बाद 28 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया था।
सीबीआई जांच की मांग
वहीं, परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित को बचाकर हत्याकांड का राजफाश कर दिया। गांव में दीपक का सिर पहुंचने के बाद जाम लगा दिया गया। इसके बाद एसडीएम अखिलेश यादव और सीओ पूनम सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें। उन्होंने परिजनों को समझाने के साथ ही जाम खोलने की बात कही। मामले में परिजनों की मांग है कि घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।