पाकिस्‍तान में हिन्‍दुओं अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रही बर्बरता पर ये बोले मुस्लिम जमात के अध्‍यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रही ज़्यादातियों और एक हिन्दू महिला की हत्या पर कड़ी नाराजगी जताई है।

मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है, हर रोज़ अल्पसंख्यकों को किसी न किसी बहाने निशाना बनाया जा रहा है। कल एक हिन्दू महिला को दर्दनाक तरीके से मारा और पिटा गया फिर उस महिला की हत्या कर दी गई। धर्म के नाम पर बनने वाले देश के लिए शर्मनाक घटना है। पैग़म्बरे इस्लाम और सहाबा के इस्लामी शासन काल में अल्पसंख्यकों को मुकम्मल सुरक्षा प्रदान की गई थी।

WhatsApp Group Join Now