फार्मेसी के क्षेत्र में बनाएं बेहतरीन कैरियर, ये हैं भारत के टाप फार्मेसी कालेज की लिस्ट
न्यूज टुडे नेटवर्क। वर्तमान समय में हेल्थकेयर सेक्टर बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है। ऐसे में फार्मेसी सेक्टर में भी कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में कॅरियर के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप इस फील्ड में खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप फार्मेसी सेक्टर में कॅरियर कैसे बना सकते हैं -
योग्यता
फार्मासिस्ट बनने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास होना जरुरी है। 12वीं के बाद आप फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स (डी फार्म) कर सकते हैं। इसके अलावा आप बारहवीं के बाद फार्मेसी में ग्रेजुएशन डिग्री (बी फार्म) भी हासिल कर सकते हैं। यदि आप बी फार्म करते हैं तो आप उसके बाद फार्मेसी में मास्टर डिग्री (एम फार्म) और डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (फार्म डी) भी कर सकते हैं।
कहाँ मिलेगी नौकरी
हॉस्पिटल फार्मेसी
क्लिनिकल फार्मेसी
टेक्निकल फार्मेसी
रिसर्च एजेंसीज
मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स
हेल्थ सेंटर्स
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
क्लिनिकल रिसर्चर
मार्किट रिसर्च ऐनालिस्ट
मेडिकल राइटर
ऐनालिटिकल केमिस्ट
फार्मासिस्ट
ऑन्कॉलजिस्ट
रेग्युलेटरी मैनेजर
क्या होगी सैलरी
फार्मेसी में डिग्री कोर्स और ट्रेनिंग के बाद बतौर फार्मासिस्ट आपको लगभग 25 हजार रूपए महीने सैलरी मिलती है। वहीं, रिसर्च के क्षेत्र में आपको 40 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी बढ़कर 40,000 रूपए महीने तक हो सकती है।
NIRF रैंकिंग लिस्ट
हर साल शिक्षा मंत्रालय एनआईआईएफ रैंकिंग लिस्ट (NIRF Ranking List) के जरिए भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट के जरिए छात्र कॉलेज की रैंकिंग के बारे में जान पाते हैं, जिससे उन्हें कॉलेज चुनने में आसानी होती हैं।
1. जामिया हमदर्द, दिल्ली
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, तेलंगाना
3. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब
5. बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, राजस्थान
6. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ऊटी, तमिलनाडु
7. रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, महाराष्ट्र
8. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मैसूर, कर्नाटक
9. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, कर्नाटक
10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, गुजरात
11. एसवीकेएम के नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
12. एस.आर.एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु
13. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च गुवाहाटी, असम
14. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, तमिलनाडु
15. अन्नामलाई विश्वविद्यालय अन्नामलाईनगर, तमिलनाडु
16. महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा, गुजरात
17. एमिटी विश्वविद्यालय गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश
18. जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल
19. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, पंजाब
20. चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा, पंजाब
21. फार्मेसी के पूना कॉलेज पुणे, महाराष्ट्र
22. दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी दिल्ली
23. बनस्थली विद्यापीठ बनस्थली राजस्थान
24. महर्षि मार्कंडेश्वर अंबाला, हरियाणा
25. पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब
26. पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिंडा, पंजाब
27. राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान रायबरेली लखनऊ, उत्तर प्रदेश
28. निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद, गुजरात
29. आईएसएप कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा पंजाब
30. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय