मैनपुरी चुनाव: तल्‍खी मिटाने को चाचा शिवपाल का साथ मांगने पहुंचे डिंपल- अखिलेश

सपा ने शिवपाल यादव को घोषित किया है स्‍टार प्रचारक

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की लगातार गढ़ती सरगर्मियों के बीच अब अखिलेश कुनबे में पड़ी रार को भी मिटाने की कोशिश में जुट गए हैं। अखिलेश यादव मैनपुरी चुनाव पर चर्चा के लिए चाचा अखिलेश के घर पहुंचे हैं। खबर है कि अखिलेश शिवपाल के बीच मैनचुरी उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी। अखिलेश यादव के साथ पत्‍नी और मैनपुर सीट से उम्‍मीदवार डिपल यादव भी मौजूद हैं। अखिलेश ने पहले ही चाचा शिवपाल यादव को मैनपुरी चुनाव का स्‍टार प्रचारक घोषित करके दोनों के बीच तल्‍खी कम करने का संदेश दिया था।

अब खुद अखिलेश शिवपाल यादव से मिलने पहुंचे हैं। बताते चलें बीते दिन सैफई के एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा के नेता व कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कर दिया था कि हर हालत में आप लोगों को बहु डिंपल यादव को जिताना है और हम लोगों को एहसास दिलाना है कि प्रसपा में ताकत है। जिसके बाद वह आज लखनऊ से सीधे ही अपने चाचा एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के आवास पर मिलने के लिए पहुचे।

वहीं शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात के बीच धर्मेंद्र यादव ने भाजपा के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि  पहले भी बहुत आए बहुत गए। यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि का चुनाव है। अध्यक्ष जी ने कहा कि हम लोग वोट की अपील कर रहे हैं।

क्षेत्र बांटकर जिम्मेदारी बांट कर शिवपाल से अखिलेश की मुलाकात पर धर्मेंद्र ने कहा कि वो घर में रोज मिलते हैं। रघुराज शाक्य पर धर्मेंद्र ने कहा कि कृतज्ञता होती, तो इस चुनाव में सामने नहीं होते. केशव प्रसाद मौर्य सिराथू पर दिमाग लगाएं।

WhatsApp Group Join Now