अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर तल्‍ख हुए सांसद वरूण गांधी के तेवर, गन्‍ना मूल्‍य भुगतान पर कही ये बात

 | 
varun gandhi

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी ने एक बार फिर सरकार के काम काज पर निशाना साधते हुए देश में बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया। वहीं गन्‍ना किसानों के बकाया मूल्‍य के भुगतान को लेकर भी वरूण गांधी ने तेवर तल्‍ख दिखायी दिए। सांसद वरूण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा के अर्सियाबोझ गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद वरूण ने कहा कि चीनी मिलें गन्‍ना किसानों का भुगतान तुरंत करें, नहीं तो वह इन मिलों के गेट पर सभा करेंगे।

उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिये। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं। किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया और कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

इस पर वरुण गांधी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं। किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की जिसे गांधी ने मंच से फटकार लगाई। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है। बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं।

WhatsApp Group Join Now