योगी के हवाई सर्वेक्षण पर सांसद वरूण गांधी का तंज, कहा- आसमान से जमीन की हकीकत नहीं दिखती
न्यूज टुडे नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) न तो स्थगित करने और न ही छात्रों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए ‘परिवहन के पर्याप्त इंतजाम’ करने को लेकर शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने पर तंज कसते हुए कहा, जमीनी हकीकत हवाई सर्वेक्षणों से नहीं दिखाई देती। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि राज्य बाढ़ की ‘चपेट’ में है और 37 लाख से अधिक छात्र पीईटी की परीक्षा देने निकले हैं।
उन्होंने दावा किया कि छात्रों के लिए प्रश्न पत्र हल करने से बड़ी चुनौती परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना है। वरुण ने कहा कि छात्रों की लगातार मांग के बावजूद पीईटी को न तो स्थगित किया गया और न ही उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए। उन्होंने रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में छात्रों की भारी भीड़ की तस्वीरें भी साझा कीं।