मशहूर शायर वसीम बरेलवी का हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे सांसद, विधायक

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश दुनियां के जाने माने मशहूर शायर वसीम बरेलवी के सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद उनका उपचार चल रहा है। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री व विधायक ने अस्‍पताल पहुंचकर मशहूर शायर का हाल जाना और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। बता दें कि दिल्‍ली से लौटते वक्‍त हाईवे पर शायर बरेलवी की कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी थी। सड़क हादसे में शायर बरेलवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

सांसद व पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अस्‍पताल में भर्ती शायर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने उनका हाल जाना और चिकित्‍सकों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चर्चा की। सांसद विधायक ने शायर को जल्‍द से जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की।

WhatsApp Group Join Now