एमएलसी चुनाव: बरेली-मुरादाबाद सीट पर सपा का शिवप्रताप सिंह यादव पर दांव

रुहेलखंड विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं शिवप्रताप, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के हैं राष्ट्रीय सचिव

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क ! समाजवादी पार्टी ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए बरेली के युवा नेता शिवप्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। शिवप्रताप यादव रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में सपा में मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव हैं। इसके अलावा सपा हाईकमान ने इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में प्रयागराज के डॉ0 एस0पी0 सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।

बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में बरेली के युवा नेता शिवप्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाए जाने से समाजवादी नेता एवं कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रह हैं। शिवप्रताप सिंह काफी समय से चुनावी तैयारी में जुटे हैं और बरेली से मुरादाबाद तक स्नातक मतदाताओं के बीच दौड़ लगाते नजर आ रह हैं।

WhatsApp Group Join Now